'ना पेरू सूर्या ना इल्लु इंडिया/सूर्या द सोल्जर' तेलुगु सिनेमा की एक सुपरहिट एक्शन, ड्रामा फ़िल्म है। इस फ़िल्म के लेखक और निर्देशक 'वक्कन्थम वामसी' जी हैं। 'वक्कन्थम वामसी' जी सन २००० ई• से एक विख्यात लेखक के रूप में कार्यरत हैं। आप तमिल-तेलगु के साथ साथ हिंदी के भी स्क्रिप्ट लिखें हैं जिनमे 'सलमान खान' जी की 'किक' और 'रणवीर' जी की 'सिम्बा' शामिल हैं। 'सूर्य द सोल्जर' यह आपकी एक लेखक के रूप में १६वीं फ़िल्म है पर निर्देशन के तौर पर यह आपकी पहली फ़िल्म है। इस फ़िल्म में तेलुगु सिनेमा जगत के दो सुपरस्टार; स्टाइलिश स्टार 'अल्लू अर्जुन' जी और एक्शन किंग 'अर्जुन सर्ज़ा' जी मुख्य भूमिका में हैं। पर आप दोनों के अलावा 'बमन ईरानी' जी, 'नदिया मोईदु' जी, 'वेनेला किशोर' जी और 'कृष्ण मुरली' जी अपने अपने अहम किरदार में दिखे हैं। इस फ़िल्म को IMDb संस्था के द्वारा ६.७ की रेटिंग दी गयी है। यह स्टाइलिश स्टार 'अल्लु अर्जुन' जी की १९वीं और एक्शन किंग 'अर्जुन सर्ज़ा' जी की १०८वीं फ़िल्म है। इस फ़िल्म की बजट ५५ करोड़ रखी गयी थी और यह फ़िल्म उस समय८० करोड़ की कमाई की थीं पर अब तक यह फ़िल्म १५० करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं।